रविवार, 18 जून 2023

भारत: 24 घंटों में 'कोरोना' से कोई मौत नहीं

भारत: 24 घंटों में 'कोरोना' से कोई मौत नहीं

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है कि पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण भारत में किसी भी मरीज ने जान नहीं गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या में छ: की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा त्रिपुरा में तीन, बिहार, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में क्रमश: एक-एक मामले बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली, दो हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट आई है।

इस बीच, देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और पिछले 24 घंटों में 1,552 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,67,34,064 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अऩुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,93,480 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 34 घटकर 1,925 रह गई है। इसी अवधि में कोविड-19 से किसी की भी मृत्यु नहीं होने से मृतकों की संख्या 5,31,893 पर बरकरार है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 146 बढ़कर 4,44,59,660 पर पहुंच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...