24वां वार्षिक उत्सव, शोभा यात्रा निकाली: समिति
24वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में श्री काली पलटन मंदिर सेवा समिति द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई।
अश्वनी उपाध्याय/बबलू गर्ग
गाजियाबाद/लोनी। शुक्रवार को गिरी मार्केट में स्थित श्री काली पलटन मंदिर सेवा समिति द्वारा 24वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं बच्चों ने शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें शिव पार्वती,राधे कृष्णा एवं कालका माई की भी झांकियां रही बैंड बाजों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा गिरी मार्केट से चलकर राशिद गेट लोनी मैन तिराहा से होकर श्री शिव मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर बलराम नगर होते हुए गिरी मार्केट श्री काली पलटन मंदिर पर आरती कर समापन हुआ। इस दौरान मंदिर प्रबंधक आचार्य छिद्दा राम शास्त्री ने कहा हिंदू सनातन धर्म प्रेमियों को एकजुट करने के लिए समय-समय पर ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहने चाहिए।
आजकल हम अपनी सनातन संस्कृति को लगातार भूलते जा रहे हैं। हमें अपने घर से पहल करनी है। अपने घर में रामायण, गीता व भागवत आदि ग्रंथों के बारे में पढ़ना चाहिए और अपने ग्रंथों का ज्ञान एवं महत्व समझने की आवश्यकता है।
ग्रंथों से हमें अपने धर्म के विषय में सभी जानकारी मिलती है एवं इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी विनोद बंसल, नीरज शर्मा, सतीश भारद्वाज, सुशील जिंदल, लाला बासे राम, पत्रकार बबलू गर्ग, बाला दत्त शर्मा, गुड्डू गर्ग, छत्रपाल शर्मा, अनिल गर्ग, राहुल भारद्वाज, गोलू भारद्वाज, महेंद्र सिंह, विकास चौहान, संदीप बंसल, केवल बंसल, ओमकार शर्मा, सचिन वर्मा, पिंटू शर्मा, मनोज शर्मा, राजू रोहिल्ला, कार्तिक शर्मा, योगेंद्र त्यागी, राजकुमार मास्टर, कुंवर पाल रुहेला रविंद्र बंसल आदि क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे एवं लोनी कोतवाली प्रभारी अजय चौधरी भी पुलिस बल के साथ शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद में मुस्तैद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.