22 और 24 कैरेट सोने की कीमतों में कमी आई
अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। सोने के भाव में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतों में आज कमी देखने को मिली। सोने की कीमतों में आई कमी के बाद ग्राहकों में खुशी दिख रही है। सोने के साथ-साथ चांदी के रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है।
जानें 22 कैरेट सोने का भाव...
गोल्ड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को 22 कैरेट सोने के भाव में 200 रुपये की कमी आई. बुधवार को जहां 22 कैरेट सोना 54,700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक रहा था वहीं यह गुरुवार को सस्ता होकर 54,500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।
24 कैरेट सोने की कीमतें, जानें...
इसी तरह 24 कैरेट सोने की कीमतों में गुरुवार को 220 रुपये की कमी दर्ज की गई। बुधवार को यह 59,670 रुपये प्रति दस ग्राम से बिक रहा था, गुरुवार को यह और सस्ता होकर 59,450 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।
रिकॉर्ड रेट से 2950 रुपये सस्ता हुआ सोना...
सोने के भाव में रिकॉर्ड रेट से काफी कमी आई है। जहां 5 मई को 24 कैरेट सोना अपने रिकॉर्ड रेट 62,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था, वहीं यह आज 59,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है। अगर 5 मई के भाव से तुलना करें तो यह 2950 रुपये सस्ता हो गया है।
महानगरों में सोने का भाव...
महानगर 22 कैरेट 24 कैरेट
चेन्नई ₹54,850 ₹59,830
मुंबई ₹54,500 ₹59,450
दिल्ली ₹54,650 ₹69,600
कोलकाता ₹54,500 ₹59,450
(सभी कीमतें प्रति दस ग्राम में)
चांदी के रेट भी हुए कम...
चांदी की कीमतों में 1 हजार रुपये प्रति किलो की कमी आई है। जहां बुधवार को चांदी का रेट 73 हजार रुपये प्रति किलो था वहीं आज यह घटकर 72 हजार रुपये प्रति किलो हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.