शनिवार, 24 जून 2023

यूपी: 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला  

यूपी: 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला  

सत्येंद्र पंवार 

लखनऊ। मुरादाबाद के डीआईजी श्री शलभ माथुर का स्थानांतरण कर डीआईजी के पद पर अलीगढ़ बनाया गया है तथा अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनि राज सिंह का स्थानांतरण कर मुरादाबाद का डीआईजी बनाया गया है आप को बता दें कि तमिलनाडु के धर्मपुरी के एक किसान परिवार में जन्में श्री मुनिराज 2009 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर एडिशनल एसपी बनारस से शुरू की। उसके बाद एएसपी गाजियाबाद, एएसपी रूरल शाहजहांपुर, एसपी सिटी गाजियाबाद, एसपी चंदौली, एसपी हमीरपुर, एसपी पीलीभीत, एसपी मऊ, एसपी बुलंदशहर और एसपी ट्रेनिंग, एसएसपी अलीगढ़ में भी तैनात रहे।

उसके बाद एसएसपी गाजियाबाद रहे वर्तमान समय में अयोध्या के एसएसपी है। तमिलनाडु के मूल निवासी मुनिराज की खेल में भी काफी रूचि है और धावक के तौर पर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के कई मेडल भी जीते हैं। साथ ही साथ उन्होंने मैराथन में भी अपना लोहा मनवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...