बुधवार, 3 मई 2023

शोषण के खिलाफ एकजुट होता मुस्लिम समुदाय 

शोषण के खिलाफ एकजुट होता मुस्लिम समुदाय 

दीपक राणा 

लोनी। नगर निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशी अपनी - अपनी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं। चुनावी समर में सभी दलों के प्रत्याशी अपने गुणा भाग में जुटे हुए हैं। वहीं मुस्लिम समुदाय के शोषण पर किसी का ध्यान नहीं है। लेकिन अब मुस्लिम समाज शोषण के खिलाफ लामबंद होने का मन बना चुका है। 

आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से न लेने के कारण मुस्लिम समुदाय वर्तमान में सभी प्रत्याशियों की ओर अपेक्षा की दृष्टि से देख रहा है। इस विषय पर वरिष्ठ चौधरी आबिद अली पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद लोनी एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय मजदूर कल्याण संघ ने एक बैठक का आयोजन किया था। जिसके कारण नगरीय क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की समस्याओं पर गंभीरता के साथ प्रत्याशियों का ना अपनाने के कारण मुस्लिम समाज की समस्याओं से जुड़े वास्तविक मुद्दों की ओर प्रत्याशियों का आकर्षित न होना, मुस्लिम समाज को ना गवार महसूस हुआ है।

जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदार लोगों के द्वारा अशोक विहार, पूजा कॉलोनी और कासिम विहार कॉलोनीयों में मुस्लिम समुदाय के लोग मुखर होकर अपने विकास और हित की बात कर रहे हैं। जब तक कोई प्रत्याशी आगे आकर मुस्लिम समुदाय के हित की बात को प्राथमिकता नहीं देगा। तब तक मुस्लिम समुदाय किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं करेगा। चौधरी आबिद अली ने बैठक में कहा कि मुसलमानों के हित की बात करने वाला एक भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है। ऐसी स्थिति में चुनाव का बहिष्कार ही एक विकल्प रह जाता है। लेकिन तीनों प्रमुख दावेदारों में कोई एक तो मुस्लिम हित की बात करेगा। उसी प्रत्याशी का मुस्लिम समुदाय इंतजार कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...