शुक्रवार, 19 मई 2023

शामली: ब्रेन हेमरेज के कारण 'पत्रकार' का निधन 

शामली: ब्रेन हेमरेज के कारण 'पत्रकार' का निधन 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। एक दैनिक समाचार-पत्र के ब्यूरो चीफ का अचानक ब्रेन हेमरेज होने के कारण निधन होने से पत्रकारों में शोक की लहर दौड गई। जिला प्रशासन ने भी दो मिनट मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वही जिला बार एसोसिएशन द्वारा शोकसभा का आयोजन कर, न्यायिक कार्यों से विरत रहने की घोषणा की।

शुक्रवार को शहर के कमला कालोनी निवासी पत्रकार अमित मोहन गुप्ता का सवेरे करीब 7ः30 बजे अपने मंडी मार्शगंज स्थित कार्यालय पर अचानक ब्रेन हेमरेज होने के कारण निधन हो गया। पत्रकार को शामली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पत्रकार की मौत से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड गई। कलक्ट्रेट परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्म की शांति के लिए प्रार्थन की गई। इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम उद्भव त्रिपाठी, तहसीलदार प्रशांत कुमार मौजूद रहे।

जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी बार भवन में पत्रकार की अचानक हुई मौत पर शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन धारण कर न्यायिक कार्यो से विरत रहने का ऐलान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, दिलशाद सैफी, नीलम पुरी, राकेशपाल एडवोकेट, अंशुल गर्ग आदि मौजूद रहे। प्रेस क्लब आफ शामली द्वारा भी ओम प्लाजा मार्किट में एक शोकसभा का आयोजन किया गया।

जहां पत्रकार की मौत पर दुख प्रकट करते हुए भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की। इस अवसर पर दिनेश भारद्वाज, दिवाकर झा, आनंद प्रकाश, राजपाल पारवा, गौरव त्यागी, जितेन्द्र भारद्वाज, नदीम अहमद, अनुज सैनी, संजीव शर्मा, अनवर अंसारी, दीपक गुप्ता, दीपक वर्मा, राहुल शर्मा, इन्द्रपाल सिंह पांचाल, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, प्रवीन वशिष्ठ, अनुराग शर्मा, सूरज चौधरी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...