शुक्रवार, 5 मई 2023

मिंधे सरकार एवं भाजपा पर ठाकरे का हमला 

मिंधे सरकार एवं भाजपा पर ठाकरे का हमला 

कविता गर्ग 

मुंबई। बारसू में गरीब ग्रामवासियों पर अत्याचार कर जबरदस्ती परियोजना लगानेवाली मिंधे सरकार एवं भाजपा पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि बारसू में गरीब ग्रामीणों पर अत्याचार करके परियोजना को जबरन थोपने की कोशिश की जा रही है। भूमाफियाओं द्वारा बारसू की भूमि पर कब्जा किए जाने की साजिश हो रही है। उन्होंने मिंधे सरकार को फटकारते हुए कहा कि क्या मेरे भूमिपुत्रों को हल्का समझ रहे हो?

पहले लोगों का भ्रम दूर करो वरना परियोजना पर रोक लगाओ। उद्धव ठाकरे ने सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि भूमिपुत्रों के सवालों का जवाब दिया जाना चाहिए। ‘मातोश्री’ में आयोजित पत्रकार परिषद में वे बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी को शिवसेना नहीं तोड़ेगी। शिवसेना महाविकास आघाड़ी में मजबूती से रहेगी। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कोई कुछ भी कहे लेकिन केंद्र सरकार मुंबई को महाराष्ट्र से तोड़ने की साजिश कर रही है। लेकिन शिवसेना के रहते यह संभव नहीं है।

यहां बिहार विधान परिषद अध्यक्ष देवेशचंद्र ठाकुर ने कल उद्धव ठाकरे से ‘मातोश्री’ आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता व सांसद संजय राऊत, विधायक आदित्य ठाकरे, शिक्षक भारती के विधायक कपिल पाटील मौजूद थे। संजय राऊत ने बताया कि इस बैठक में गैर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। उसके बाद उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत की और बारसू समेत विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का उन्होंने विस्तृत जवाब दिया।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे ६ मई को बारसू जाएंगे और अपने भूमिपुत्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानेंगे। उन्होंने कहा कि वहां मिंधे के दुस्साहस को देखने नहीं जा रहा हूं, बल्कि वहां के भूमिपुत्रों से मिलने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि नाणार परियोजना रद्द कर दी गई। दिल्ली से फोन आया कि नाणार परियोजना अच्छी है। जाने न दें, लेकिन अब महाराष्ट्र में आनेवाली अच्छी परियोजनाओं को गुजरात में भेजा जा रहा है।

आखिर महाराष्ट्र को राख और गुजरात को रंगोली क्यों दी जा रही है। महाराष्ट्र की सभी अच्छी परियोजनाएं गुजरात भेजी जा रही हैं। उद्धव ठाकरे ने केंद्र में मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उस समय बारसू में परियोजना लगाने के लिए मुझ पर दबाव नहीं था, बल्कि जोर दिया गया था। मैंने कहा था कि अगर प्रोजेक्ट अच्छा है, वहां के लोग मान जाएं तो वहां हो सकता है। लोगों की सहमति से ही वहां परियोजना संभव होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...