सोमवार, 8 मई 2023

आप और सरकार के ऊपर लगे 'आरोप' फर्जी है 

आप और सरकार के ऊपर लगे 'आरोप' फर्जी है 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आमतौर पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नोटिस दिए जाने पर लोगों की पेंट गीली हो जाती है। लेकिन राजधानी दिल्ली में नई शराब नीति घोटाले के मामलें में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उल्टे ईडी की पतलून गीली करके रख दी है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से एक बार फिर से दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार के ऊपर लगे शराब घोटाले के आरोप पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने शराब घोटाले में आरोपी राजेश जोशी को मिली जमानत का जिक्र करते हुए कहा है कि अदालत की ओर से राजेश जोशी को जमानत देते समय जो बातें कही गई है।

उससे पूरी तरह साफ हो जाता है कि ना तो दिल्ली में नई शराब नीति के मामले में कोई रिश्वत दी गई है और ना ही किसी के द्वारा ली गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शराब घोटाले के एक-एक स्क्रिप्ट लिखी जाती है और फिर उसके इर्द-गिर्द सबूत तलाशने की कोशिश की जाती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि आमतौर पर ईडी का नोटिस मिलने पर लोगों की पेंट गीली हो जाती है लेकिन आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उल्टे जांच एजेंसी ईडी की पतलून को गीली करके रख दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...