सोमवार, 8 मई 2023

17 केंद्रों पर आयोजित होगी आयोग की परीक्षा

17 केंद्रों पर आयोजित होगी आयोग की परीक्षा

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा जिले में 17 केंद्रों पर आयोजित होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा को कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जाएगा। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने केंद्र व्यवस्थापकों और पर्यवेक्षकों निर्देश जारी किए।यूपीपीएससी की परीक्षा 14 मई को दो पॉलियों में होगी। सोमवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने दिशा-निर्देशों से केंद्र पर्यवेक्षकों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए कुल 7740 परीक्षार्थी पंजीकृत है। पहली पाली सुबह साढ़े बजे से शुरु होगी जो साढ़े 11 बजे तक चलेगी। उसके बाद दूसरी पाली ढ़ाई बजे से शुरु होकर साढ़े चार बजे तक चलेगी। दोनों पालियों में परीक्षा के दस मिनट पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी।

इसके अलावा तीन केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी रहेगी। बीच-बीच में सचल दस्तों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को बिना चेकिंग के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एक कक्ष में दो निरीक्षक रहेंगे। किसी भी को परीक्षा कक्ष में फोन ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि यूपीपीएससी परीक्षा नकल विहीन, निर्विघ्न और शुचितापूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लोग समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे। सीडीओ संदीप भागिया ने कहा कि परीक्षार्थियों की चेकिंग पर विशेष ध्यान देना है। सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी भी कराना सुनिश्चित करेंगे।

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि यह यूपी की सबसे बड़ी परीक्षा है। इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारी से काम करेंगे। पहले ही सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ लेंगे, ताकि बाद में कोई शिकायत या गलती का मौका ना मिले। इस मौके पर एडीएम राजस्व व वित्त गजेंद्र कुमार, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप आदि मौजूद रहे। यूपीपीएससी परीक्षा के लिए जिले के 17 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इनमें डीएवी इंटर कॉलेज ब्लॉक ए, एसडी इंटर कॉलेज ब्लॉक ए, जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी, सनातन धर्म कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज मेरठ रोड, डीएवी इंटर कॉलेज ब्लॉक बी, दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इटंर कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज सरकुलर रोड, एसडी इंटर कॉलेज ब्लॉक बी, सनातन धर्म कॉलेज, गांधी पॉलीटेक्निक भोपा रोड, एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल शाकुंतलम्, न्यू होरिजोन स्कूल परिक्रमा मार्ग, तारा चंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...