पुलिस एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर/सहारनपुर। सहारनपुर मंडल के आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की विकास भवन के सभागार में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, कुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ मतदान को निष्पक्षता से संपन्न कराया जाए। सोमवार को सहारनपुर मंडल के आयुक्त डॉ लोकेश एम, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी ने जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ विकास भवन के सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों की बैठक बुलाई।
पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में लागू आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने व निर्वाचन को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निरोधात्मक कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में की गई कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आयुक्त डॉ लोकेश एम, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी ने कहा कि एफएसटी (उडन दस्ता दल) व एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) को निर्देशित किया गया कि अवैध नकदी प्रवाह रोकने व मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए की जाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के दृष्टिगत अपने थाना क्षेत्रों व अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डरों पर सघन चेकिंग अभियान निरंतर चलता रहे। पुलिस और प्रशासन के दोनों आलाअधिकारियों इसी के साथ ही पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों की लगातार निगरानी की जाये तथा शराब/पैसों/अन्य किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले अथवा डरा/धमका कर अपने पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने वाले प्रत्याशियों/व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं।
अधिकारीगण द्वारा सम्बन्धित प्रबन्धक से आवश्यक वार्तालाप कर अर्धसैनिक बलों व पुलिस बल के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ पानी, बिजली, शौचालयों स्नानागार सहित वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा निर्देशित किया गया कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि सकरात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सके तथा निष्पक्ष, ईमानदारी एवं शांतिपूर्वक तरीके से नगर निकाय चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा बताया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.