छात्राओं को सैनेट्री पैड वितरण कर, जागरूक किया
छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और स्वच्छता के लिए किया जागरूक: वंदना गुप्ता
गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय
बागपत। मंगलवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत संविलियन विद्यालय सभा खेड़ी सरकारी स्कूल में जाकर सभी छात्राओं को सैनेट्री पैड वितरण कर, जागरूक किया। वंदना गुप्ता बताया ने बताया कि छात्राओं को पीरियड के समय सिर्फ सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि पीरियड के समय स्वच्छता बहुत जरूरी हैं। जिसका आज भी बहुत सी ग्रामीण महिलाएं जागरुकता की कमी के कारण पैड की जगह कपड़े का प्रयोग करती हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।
पैड्स इस्तेमाल करने से आने वाली बहुत सी बीमारियों से बच सकते है। अब तक हमारी संस्था लगभग 16000 (सोलह हजार) सैनेटरी पैड्स निशुल्क वितरण कर चुकी है और आगे भी करती रहती, हमारी संस्था का यह उद्देश्य हैं, महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करना और उनके आत्मविश्वास को जगाना, जिससे खुलकर जी सके। इसी के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापक का पूरा सहयोग रहा एवं सभी छात्राओं ने चार्ट पेपर बना कर जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चैयरपर्सन वंदना गुप्ता, गीता, सीमा, सोनी, सविता रानी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.