किसी भी खिलाड़ी का कोई धर्म या जाति नहीं होती
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि किसी भी खिलाड़ी का कोई धर्म या जाति नहीं होती। वह केवल देश के लिए खेलता है और प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल कर अपने देश का नाम विश्व पटल पर लहराता है। खाप इसलिए महिला पहलवानों के साथ खड़ी हुई है। क्योंकि मामला बेटियों की अस्मत से जुड़ा हुआ है।
सोमवार को मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर आवास विकास कॉलोनी में स्थित किसान नेता राजीव बालियान के निवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि खिलाड़ी का कोई जाति धर्म नहीं होता। खिलाड़ी न राजपूत होता है, न ब्राह्मण होता है और न ही जाट। खिलाड़ी और वह भी ऐसा खिलाड़ी जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया हो और भारत को विश्व के फलक पर गौरवान्वित होने का अवसर दिया हो।
उन्होंने कहा है कि हम बिना सत्य जाने ऐसे खिलाड़ी के विपक्ष में खड़े हो, यह हमें शोभा नहीं देता। हम किसी गुनाहगार के पक्ष में जाति और मजहब देखकर खड़े नहीं हुए हैं, बल्कि मामला हमारी बेटियों की अस्मत का है और उसके लिए सौरम सर्वखाप पंचायत में बेटियों का साथ देने का फैसला लिया गया था, जिसके लिए सभी खाप चौधरी लामबंद है। गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह बहावड़ी ने कहा कि जिस प्रकार अपराधी की कोई जाति नहीं होती। जाति के आधार पर अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। इसी तरह खिलाड़ी की भी कोई जाति बिरादरी नहीं होती, खिलाड़ी तो देश के रत्न है। इस अवसर पर लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र लाटियान, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, राजीव बालियान, अभिमन्यु सरार्फ,रेशपाल आक्खी, मास्टर ओमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.