भ्रष्टाचारियों की पार्टी बन गई है भाजपा: सीएम
दुष्यंत टीकम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि भाजपा भ्रष्टाचारियों की पार्टी बन गई है। बघेल शनिवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के लिए रवाना होने से पहले रायपुर में स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
जब बघेल से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनके ‘बजरंगबली की जय’ बोलने से कांग्रेस को दिक़्क़त होती है, तो इसपर उन्होंने कहा 'किसी को भी 'बजरंगबली की जय' बोलने में कोई समस्या नहीं है।' बघेल ने कहा, “उनके (भाजपा) शासन के दौरान (छत्तीसगढ़ में) क्या उन्होंने कभी रामायण मंडलियों का आयोजन किया? क्या उन्होंने कौशल्या माता मंदिर का जीर्णोद्धार कराया?
शिवरीनारायण में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना किसने की।” मुख्यमंत्री ने कहा, ” प्रधानमंत्री मोदी "40 फ़ीसदी कमीशन" के बारे में नहीं बोल रहे हैं। बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अडाणी के मुद्दे पर बात नहीं की है।
उन्होंने कहा, “एक उत्तर-पूर्वी राज्य (मणिपुर) जल रहा है, 12 में से 8 जिलों के लिए शूट-ऑन-साइट आदेश जारी किया गया है। उनकी डबल इंजन की सरकार है। मोदी जी इसके बारे में क्यों नहीं बोलते? ख़ुद के बारे बतायें, अपनी पार्टी के बारे में बताएं, भ्रष्ट लोगों की पार्टी बन गई है भारतीय जानता पार्टी।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.