जेल से छूटकर आए बेटे को मौंत की नींद सुलाया
विजय भाटी
गौतमबुद्ध नगर। हत्या के मामले में जेल से छूटकर आए बेटे को पिता ने ताबड़तोड़ 4 गोलियां मारकर हमेशा के लिए मौंत की नींद सुला दिया। अपने दूसरे बेटे के साथ हत्या की वारदात को पिता ने उस समय अंजाम दिया जब हत्यारोपी बेटा चारपाई पर सो रहा था। रविवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव में दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देते हुए पिता ने चारपाई पर सो रहे बेटे को दनादन चार गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया है।
दूसरे बेटे के साथ अंजाम दी गई हत्या की इस वारदात को लेकर मृृतक के मामा ने ही पुलिस को मामले की जानकारी दी थी और बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उसके भांजे को गोली मार दी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जब आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक के पिता और भाई ने ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस अब हत्या करके फरार हुए बाप बेटे की तलाश में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.