सोमवार, 8 मई 2023

नगर की 'जल निकासी' मेरा चुनावी मुद्दा: धामा

नगर की 'जल निकासी' मेरा चुनावी मुद्दा: धामा

अश्वनी उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

गाजियाबाद। उत्तर-प्रदेश निकाय चुनाव राजनीति के चरम पर है। स्थानीय एवं निकाय परिषदीय चुनाव रणनीति द्वंद में व्यक्तिगत रूप से परिषदीय व्यवस्था को संचालित कर, निकाय के विकास की वास्तविक स्थिति से रूबरू होने की आवश्यकता होती है।

आपको बताते चलें, कि वार्ड नंबर- 24 नसबंदी कॉलोनी से सपा के निवर्तमान सभासद मोहम्मद इकबाल अंसारी गठबंधन से वार्ड के गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सभी समाज के साथ चलने वाला, कर्मठ, जुझारू और विकासशील दृष्टिकोण का अर्थ समझने वाला एक साधारण व्यक्ति है। जनता की सेवा में जरूर रहता है। गठबंधन प्रत्याशी अंसारी के विपक्ष में एक ऐसा व्यक्ति बसपा से चुनाव लड़ रहा है। जो अप्रांसगिक रूप से जनता में प्रचारित है। 

वहीं, चेयरमैन पद पर गठबंधन प्रत्याशी के रूप में श्रीमती रंजीता पत्नी पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के द्वारा दोनों के कार्यकाल में संपूर्ण नगर की 'जल निकासी' की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...