वार्ड का संपूर्ण विकास करना मेरा मकसद: गोला
दीपक राणा
गाजियाबाद। नगर पालिका के वार्ड नंबर 34 से बसपा प्रत्याशी श्रीमती गायत्री देवी पत्नी डॉ. ज्योति प्रसाद गोला सभी प्रत्याशियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। भाजपा से बसपा की सीधी टक्कर होने की संभावना ज्यादा बनी हुई है।
निवर्तमान सभासद जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाए। जिसके कारण वे फिलहाल सीधे मुकाबले से बाहर ही नजर आते हैं।
आपको बता दें श्रीमती गायत्री देवी ने वार्ड में पहले भी सभासद प्रत्याशी का चुनाव लड़ा है। चुनाव परिणाम के दौरान उन्हें दूसरा नंबर मिला है। पिछले 20 वर्षों से वार्ड की जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं।
साक्षात्कार के दौरान उन्हें बताया वार्ड में सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। बिजली से जुड़ी समस्याओं से वार्ड की जनता त्रस्त है। स्ट्रीट लाइट और पोल ना लग पाने के कारण हर गली में तारों का एक जाल बना हुआ है। जल निकासी ना होने के कारण पड़ोसी-पड़ोसी में रोज झगड़े होते रहते हैं। साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वार्ड की जनता के द्वारा मुझे चुनाव मैदान में लाया गया है। वार्ड की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए मैंने अपना मकसद बना लिया है, मेरा मकसद केवल वार्ड का संपूर्ण विकास है। वार्ड की जनता का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.