गंगा दशहरा: संगम पर हजारों लोगों की उमड़ी भीड़
श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई एवं पूर्व मंत्री ने भी गंगा दशहरे पर संगम पर पहुंचे और गंगा पूजन किया
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जनपद के थानाभवन क्षेत्र में गंदेवडा संगम पर गंगा दशहरे पर हजारों लोगों की भीड़ सुबह से ही स्नान करने के लिए पहुंच गई। जहां हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना संगम पर आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना करते हुए धर्म लाभ उठाया। वही, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी गंगा दशहरे पर श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे उन्होंने गंगा दर्शन किए एवं पूजा अर्चना की और श्रद्धालुओं से व्यवस्था के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि गंगा दशहरे के दिन गंगा में स्नान करने से यह धार्मिक मान्यता है कि इंसान अपने पापों से मुक्त हो जाता है एवं उसके पूर्वजों को भी मुक्ति मिलती है।
धार्मिक मान्यता है कि आज (30 मई) के दिन ही स्वर्ग से मां गंगा धरती पर आई थी। वही, गंगा दशहरे पर पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिनभर कमान संभालते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.