डीएम ने एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया
अमित शर्मा
जालंधर। पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी जसप्रीत सिंह ने सोमवार को एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि मतदान से 48 घंटे पहले से किसी भी तरह के एक्जिट पोल पर रोक लगा दी गई है, जो 8 मई को शाम 6 बजे से शुरू होकर मतदान होने तक जारी रहेगी।
आदेश के अनुसार प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी एक्जिट पोल को प्रिंट करना, प्रसारित करना या प्रचार करना प्रतिबंधित है। मतदान के दिन 10 मई को सुबह सात बजे से शाम 6.30 बजे के बीच उपचुनाव से जुड़े किसी भी एक्जिट पोल के नतीजे जारी करने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.