बुधवार, 3 मई 2023

4 मई से 5 दिवसीय ग्रेट समर सेल की घोषणा 

4 मई से 5 दिवसीय ग्रेट समर सेल की घोषणा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन डॉट इन ने अपने प्लेटफॉर्म पर चार मई से पांच दिवसीय ग्रेट समर सेल की घोषणा की है, जिसमें ग्राहक ग्रीष्मकाल के लिए उपयोगी वस्तुओं की खरीद ऑफर के तहत कर सकते हैं। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस साल अमेजन डॉट इन की समर सेल, 4 मई से शुरू होकर 8 मई तक चलेगी। इस सेल में ग्राहकों को कारीगरों और बुनकरों, महिला उद्यमियों, स्टार्ट-अप के साथ ही ब्रांड और पड़ोस के स्टोर सहित विभिन्न श्रेणियों के विक्रेताओं की ओर से विभिन्न श्रेणियों जैसे स्मार्टफोन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, फैशन एंड ब्यूटी एक्सेसरीज, होम एंड किचन, लार्ज अप्लायंसेस, टीवी आदि जैसे उत्पादों की पेश की गई है। 

ग्राहक सैमसंग, मैमीपोको, लॉरियल, टीसीएल, वी गार्ड, गोदरेज, जायडस, एलजी आदि ब्रांडों के ऑफरों के साथ अधिक बचत करते हुए गर्मी के मौसम के लिए उपयोगी वस्तुओं की खरीद कर सकते हैं। प्राइम मेंबर को एक्सक्लूसिव शॉपिंग करने का मौका मिलेगा। प्राइम मैंबर को सेल शुरू होने से 12 घंटे पहले सभी ऑफर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। प्राइम अर्ली एक्सेस 4 मई की मध्यरात्रि से शुरू होगा। ग्रेट समर सेल के लिए लाइव स्ट्रीम की भी योजना बनाई गई है। 

इनमें ट्रैकिन टेक, टेक बर्नर, राजीव मखनी, टेक्नोरूहेज, एली गोनी, विनीत मल्होत्रा जैसे कुछ कंटेंट क्रिएटर्स शामिल होंगे। यहां एक सेलिब्रिटी सीरीज़ भी है जिसे ग्राहक शहनाज़ गिल, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अपारशक्ति खुराना, स्मृति मंधाना से मुलाकात कर सकते हैं। ग्राहक इन क्रिएटर्स को देख सकते हैं, उनके साथ चैट कर सकते हैं और अमेजन डॉट इन की सेल में मिल रहे ऑफरों पर उनके सुझावों के आधार पर लाइव खरीदारी कर सकते हैं। ग्राहक एलेक्सा के साथ अपने अमेजन शॉपिंग ऐप (केवल एंड्रॉइड) पर भी सेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...