जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना जनपद के एक गांव में जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई है। हालांकि पुलिस तीन मौत की पुष्टि कर रही है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुरैना जनपद के लेपा गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था। इस विवाद में पहले भी कई लोगों की हत्या हो चुकी है। धीर सिंह व गजेंद्र सिंह के परिवार के बीच चल रहे इस विवाद में गजेंद्र सिंह का परिवार गांव छोड़ गया था।
बताया जाता है दोनों पक्षों में फैसला हो गया था इसी फैसले के बाद गजेंद्र सिंह का परिवार वापस गांव में जैसे ही लौटा ऐसे ही पहले से घात लगाए बैठे धीर सिंह पक्ष ने एक-एक करके 6 लोगों को गोली मार दी। बताया जाता है इस घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि पुलिस ने 3 लोगों की मौत की पुष्टि भी कर दी है। इस घटना में लेस कुमारी पत्नी वीरेंद्र सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलो सिंह, संजीव पुत्र गजेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.