मंगलवार, 2 मई 2023

अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार 

अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मिनी गन फैक्ट्री से बड़ी संख्या में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। मामले में कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। एसएसपी संजीव सुमन ने थाना पुलिस और एसओजी को निकाय चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर रखा है। रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि एसएसपी के निर्देशों के क्रम में सोमवार शाम थाना चरथावल पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस रोहाना तिराहा पर चेकिंग के लिए निकली थी। उसी दौरान एसओजी-2 से जुड़े पुलिसकर्मी भी गाड़ियों के साथ सतर्कता बरतते हुए वहां पहुंचे।

बताया कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि खुसरोपुर जाने वाले रास्ते पर अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इसके बाद थाना पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खुसरोपुर जाने वाले रास्ते पर जंगल के भीतर बंद पड़े भट्टे पर छापेमारी की। यहां अवैध हथियार बनाते हुए 6 बदमाशों को दबोच लिया गया। मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध हथियार तथा उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए।

पुलिस के अनुसार दबोचे गए बदमाशों में इकबाल निवासी तिताबी, भोपाल निवासी बढीवाला, सुभाष निवासी शाहपुर तथा इरफान निवासी केली थाना दौराला मेरठ और भोपाल सिंह निवासी नगला अजड़ा थाना फलावदा मेरठ, जयपाल निवासी नगला मेरठ शामिल है। पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री से 315 बोर के 27 बने हुए तमंचे, दो मस्कट और 62 अधबने तमंचे बरामद किए हैं। मौके से चार जिंदा कारतूस और अवैध हथियार बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण भारी मात्रा में बरामद हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...