शनिवार, 6 मई 2023

पक्के खालों का निर्माण कराने हेतु 462 करोड़ मंजूर 

पक्के खालों का निर्माण कराने हेतु 462 करोड़ मंजूर 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्‍थान सरकार ने गंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में पक्के खालों का निर्माण कराने के लिए 462 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। राज्‍य सरकार के बयान के अनुसार इसके तहत इन दोनों जिलों में एक लाख 32 हजार हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में कार्य होंगे ज‍िन पर तीन साल में 462 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन कार्यों के लिए वित्तीय मंजूरी दी है।

उक्त स्वीकृति के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 112 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे जलधाराएं एवं भूमिगत नालियों का कार्य शीघ्र हो सकेगा। इससे पानी की बचत होगी और खेतों को अधिक पानी मिलेगा। गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में भाखड़ा सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्य को लेकर घोषणा की गई थी। एक अन्य फैसले के तहत राज्‍य में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पांच नए छात्रावास खोलने की मंजूरी दी गई है।

इसके तहत दौसा के बहरावंडा में सावित्री बाई फुले अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, बीकानेर के दामोलाई, जोधपुर के ओसियां, जैसलमेर के फलसूंड, टोंक के उनियारा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी छात्रावासों के संचालन के लिए छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 के पांच पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। प्रत्येक छात्रावास में 50 विद्यार्थियों की आवास क्षमता होगी। वहीं, जोधपुर में सुमेर पब्लिक लाईब्रेरी के नवीन भवन का निर्माण को मंजूरी दी गई है। इसमें 7.96 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...