पूर्व पीएम की 36वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 36वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। खट्टर ने ट्वीट कर कहा, गरीबों, असहायों व श्रमिकों के हितों की रक्षा करने के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले, प्रखर नेता, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
उनका आदर्श जीवन हमें सदा कृषकों के साथ-साथ देश के ग्रामीण क्षेत्र की उन्नति हेतु प्रेरित करता रहेगा। गौरतलब है कि चौधरी चरण सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश में 23 दिसम्बर 1902 को हुआ था। वह देश के पांचवें प्रधानमंत्री बने। वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने महात्मा गांधी के 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान हिंडन नदी पर नमक बनाने में भाग लिया और उन्हें जेल भी जाना पड़ा। उनका 29 मई 1987 को निधन हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.