समारोह में 3-3 टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया
गोपीचंद
बागपत/छपरौली। क्षेत्र के गाँव ककौर कला में स्थित श्री शिव मन्दिर जूनियर हाईस्कूल में आयोजित ग्राम सेवा संगठन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में 3-3 टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इण्टरमीडिएट की सुलेमा, पंकज कश्यप, श्रीकांत शर्मा व हाईस्कूल की दिशा चौधरी, जुबेर खान, आरुषि सरोहा का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह व पौधा देकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए पवित्र अवसरों पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित जनता वैदिक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर जय कुमार सरोहा ने कहा इस प्रकार के आयोजन बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करते है। बच्चों के मानिक व आत्मिक विकास के लिए शीघ्र ग्राम सेवा संगठन के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा। संगठन के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय ने कहा विद्यार्थी व युवा देश का भविष्य है। संस्कारों से परिपूर्ण शिक्षा ही समाज, राष्ट्र और व्यक्ति का निर्माण कर सकती है। ग्राम सेवा संगठन इन पवित्र कार्यो के लिए संकल्पबद्ध है।
इस अवसर पर योगेन्द्र सरोहा, अमित कुमार हुड्डा, अंकित कुमार, एडवोकेट रविकुमार, मा. रणबीर सिंह, फिरोज़ खान, पूर्व प्रधानाचार्य बालकिशन शर्मा, डॉक्टर यशवीर सिंह, धर्मपाल,रवि कुमार उपाध्याय, बिरसेन हुड्डा, रामफल उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, नौशाद अली, सुलेमान, अशोक कश्यप आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.