गैंगरेप: 2 युवकों को 20-20 साल कैद की सजा
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। वर्ष 2013 के दौरान जनपद के थाना फुगाना क्षेत्र के गांव लांक में घर में घुसकर अंजाम दी गई महिला से गैंगरेप की घटना के मामलें में दोषी पाए गए दो युवकों को अदालत की ओर से 20-20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। दोनों आरोपियों के ऊपर कोर्ट की ओर से जुर्माना भी किया गया है। इस मामले में आरोपी एक अन्य युवक की पहले ही मौत हो चुकी है।
मंगलवार को मुजफ्फरनगर की जिला अदालत की ट्रायल कोर्ट की ओर से सुनायें गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत वर्ष 2013 की 8 सितंबर को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना क्षेत्र के गांव लांक में घर में घुसकर महिला के साथ अंजाम दिए गए गैंगरेप के मामले में दोषियों को सजा का ऐलान किया गया है। अदालत ने महिला से गैंगरेप मामले के दोषी पाए गए महेशवीर पुत्र प्रकाश एवं सिकंदर पुत्र इकबाल को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत की ओर से दोनों दोषियों के ऊपर जुर्माना भी किया गया है। घर में घुसकर महिला से किए गए गैंगरेप के मामले में आरोपी तीसरे युवक कुलदीप की पहले ही मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में जनपद मुजफ्फरनगर की जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में युवकों के आपसी विवाद के बाद हत्या की वारदात हो गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे हालात बिगड़ते चले गए और जनपद में दंगों का मामला घटित हो गया था।
वर्ष 2013 में हुए इन दंगों में 60 लोगों की जान चली हुई थी। जबकि तकरीबन 50000 लोग शरणार्थी शिविरों में रहने को मजबूर हुए थे। पिछले साल अक्टूबर महीने में अदालत की ओर से मुजफ्फरनगर में हुए दंगा मामले में सुनाए गए फैसले में खतौली विधायक विक्रम सैनी को दोषी ठहराया गया था। 12 आरोपियों समेत विक्रम सैनी को उपद्रव एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दो-दो साल की सजा सुनाई गई है।
इसके अलावा सभी दोषियों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत की ओर हेटस्पीच मामले में सुनाई दो साल की सजा की वजह से भाजपा नेता विक्रम सैनी की विधायकी भी चली गई थी। विक्रम सैनी की विधायकी जाने के बाद हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उनकी पत्नी राजकुमारी सैनी को टिकट देकर मैदान में उतारा था। परंतु तमाम भागदौड के बावजूद राजकुमारी सैनी सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार मदन गोपाल उर्फ मदन भैया के हाथों पराजित होने को मजबूर हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.