सोमवार, 1 मई 2023

कार्यवाही: 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप्स ब्लॉक किए

कार्यवाही: 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप्स ब्लॉक किए

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। देश की सुरक्षा के प्रति सजग केंद्र सरकार की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दर्जनभर से भी अधिक मोबाइल मैसेंजर ऐप्स को ब्लॉक कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी प्रतिबंधित किए गए इन मोबाइल मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल पाकिस्तान से प्राप्त होने वाले मैसेज को रिसीव करने और उन्हें लोगों के बीच फैलाने के लिए कर रहे थे। 

सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से देश के रक्षा मंत्रालय एवं सुरक्षा एजेंसियों के सुझाव पर की गई एक बडी कार्यवाही के तहत 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप्स ब्लॉक कर दिए है, जिनमें आईएमओ, क्रीपवाइजर, एनिग्मा, विकरमी, सेफस्विच, ब्रायर, बीचैट, मीडिया फायर, नेट बॉक्स, एलिमेंट, कोनियन, जागी, सेकंड लाइन एवं प्रेमा ऐप को सरकार की ओर से ब्लॉक करते हुए इनके इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है।

केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित किए गए तकरीबन 200 मोबाइल ऐप प्रतिबंधित किए जा चुके हैं, जिसमें संसार भर में विख्यात चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक एप भी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...