मुजफ्फरनगर व शामली में बारिश, मौसम बदला
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली/मुजफ्फरनगर। पश्चिमी यूपी में गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। इसके बाद आसमान में बादल छा गए और कुछ ही देर बाद मुजफ्फरनगर व शामली में बारिश शुरू हो गई। बताया गया कि मुजफ्फरनगर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। जिले के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, मुजफ्फरनगर शहर में शाम को छह बजे ही अंधेरा छा गया। इस दौरान सड़कों पर वाहनों को भी लाइट ऑन करके चलना पड़ा। उधर, शामली जनपद में भी तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई।
इस दौरान दिन में ही अंधेरा छा गया। बताया गया कि बारिश शुरू होने के बाद कुछ इलाकों में बिजली भी चल गई, जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।वहीं, मेरठ में भी अचानक मौसम बदल गया है। आसमान में बादल छाए हुए और तेज आंधी शुरू हो गई। माना जा रहा है कि यहां भी कुछ देर में बारिश शुरू हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.