मणिपुर पर्यटन निगम के प्रमुख के पद से इस्तीफा
इकबाल अंसारी
इंफाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक करम श्याम ने सोमवार को मणिपुर पर्यटन निगम के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया और आरोप लगाया कि उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी जा रही थी। मीडियाकर्मियों के साथ साझा किए गए एक वीडियो क्लिप में श्याम ने आरोप लगाया कि राज्य में पर्यटन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में उन्हें दरकिनार कर दिया गया। लांगथबल क्षेत्र से विधायक ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को भेज दिया है।
उन्होंने कहा, "जब राज्य संगाई त्योहार की तैयारी कर रहा था, उस दौरान मैं कुछ नहीं कर रहा था और बेकार अध्यक्ष बना रहा।" करम मणिपुर विधानसभा चुनाव से एक साल पहले 2021 में भाजपा में शामिल हुए थे। कुछ दिन पहले ही, भाजपा के एक अन्य विधायक थोकचोम राधेश्याम ने कोई जिम्मेदारी नहीं दिए जाने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री के निजी सहायक के पद से इस्तीफा दे दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.