मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

बड़ी धूमधाम के साथ मनाया 'योगी' का जन्मदिन 

बड़ी धूमधाम के साथ मनाया 'योगी' का जन्मदिन 

भानु प्रताप उपाध्याय 

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में अखिल भारतीय जोगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सैकड़ों सामाजिक साथियों ने केक काटकर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी को लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य के लिए के लिए प्रार्थना की। सुभाष चंद योगी के नेतृत्व में समाज एक नई दिशा की ओर बढ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैप्टन सुभाष चंद्र योगी ने योगी बीरसैन उपाध्याय को युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, राहुल जोगी सहारनपुर को युवा प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश और अनुज योगी दरियापुर को युवा जिला अध्यक्ष सहारनपुर नियुक्त किया।

योगी बीरसैन उपाध्याय, अनुज योगी, राहुल योगी, मोनू जोगी, पंकज योगी, अरुण जोगी, सुमित योगी, पंकज योगी, दीपक जोगी, मोंटी जोगी, अंकुश जोगी ,अक्षर योगी, सुशील उपाध्याय, गोलू उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, नितिन जोगी, रविंद्र जोगी, कार्तिक जोगी, पंकज जोगी, आकाश उपाध्याय, संदीप उपाध्याय, अमित योगी, रोहित योगी, राहुल योगी, भूरा, गौरव योगी,  शुभम योगी आदि अनेक सामाजिक साथ ही मौजूद रहे। सभी ने कैप्टन सुभाष चंद्र योगी के सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...