मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों की सहायता

भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए सामाजिक संस्था का लगातार प्रयास जारी

जंहा भीषण गर्मी में लोगो को निकलना मुश्किल हो रहा है। वही सामाजिक संस्था के सदस्य तेज धूप मे बाहर निकल कर बेजुबान पक्षियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के साथ दाना-पानी मुहिम के तहत पंछियों_के_सरंक्षण के लिए जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर दाना पानी मुहिम चलाई गई। जिसके तहत सभी स्थानों पर पानी हेतु व अनाज रखा गया। इस पहल की मुख्य विशेषता यह होती है कि पंछियों के लिए रखा गया। यह उपकरण (#बर्ड_फीडर_सकोरा) पक्षियो की भूख और प्यास मिटाने में सहायता देता है,वही संस्था के द्वारा मिट्टी के सकोरे-बर्तन शहर के विभिन्न स्थानों(मुख्य चौराहा,धार्मिक स्थल,मार्किट,थाना,सोसाइटी,अपार्टमेंट) आदि पर रखे जा रहे हैं।

इसी के साथ संस्था के सदस्य निशु उपाध्याय ने बताया की एक मानव होने के नाते हम सभी का कर्तव्य है कि हम इस भीषण गर्मी में उन्हें राहत देते हुए अपने वातावरण हेतु पक्षियों का जीवन बचा सके एवं अपनी-अपनी छत, बॉलकोनी,आस-पास के चौराहों एवं अपने मुंडेरों पर इन पंछियों के लिए दाना-पानी से भरे बर्तन या सकोरे अवस्य रखें। ताकि, ये पंछी अपनी भूख-प्यास मिटाकर खुले आसमान में उड़ते, चहचहाते हमें ऐसे ही दिखाई दे सकें।

इस मौके पर-दीपान्शु शर्मा(संस्थापक),अनमोल सहगल,निशु उपाध्याय, लोकेश सिंह,तुषार गुप्ता,मनीष राणा,सुंदर गुर्जर,हैप्पी पंडित आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...