विश्वविद्यालय के कुलपति पद से मंसूर का इस्तीफा
संदीप मिश्र
लखनऊ/अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई संस्तुति के बाद राज्यपाल द्वारा एमएलसी मनोनीत किए गए डॉक्टर तारिक मंसूर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तारिक मंसूर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। त्यागपत्र देने वाले एएमयू कुलपति डॉक्टर तारिक मंसूर बीते दिन ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा विधान परिषद के सदस्य नामित किए गए हैं।
डॉक्टर तारिक मंसूर का नाम भारतीय जनता पार्टी की ओर से एमएलसी के रूप में नामित किए जाने के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया था। एमएलसी बनने के बाद अब प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अधिकारी तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया है। उनके त्यागपत्र के बाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वाइस चांसलर को उनका पदभार सौंपा गया है। अभी तक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कुलपति का कार्यभार संभालने वाले डॉक्टर तारिक मंसूर अब राजनीति में अपने जौहर दिखाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.