रविवार, 9 अप्रैल 2023

दिल्ली के सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचें 'पीएम' मोदी 

दिल्ली के सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचें 'पीएम' मोदी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर के मौके पर रविवार को दिल्ली के सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचें। इससे पहले बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के दौरे पर पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को एक अलग ही अंदाज दिखाई दिया। ब्लैक हैट, स्टाइलिश चश्मा, प्रिंटेड टी-शर्ट और खाकी रंग की हाफ जैकेट पहने पीएम मोदी टाइगर रिजर्व के दौरे पर पहुंचे। ये दौरा प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया‌। पीएम मोदी ने यहां कैमरे से कई तस्वीरें क्लिक कीं। हाथी को अपने हाथों से गन्ना खिलाया और दूरबीन की मदद से नजारों का लुत्फ भी उठाया। देश में बाघों की आबादी को लेकर नवीनतम आंकड़े भी जारी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...