‘ईद-उल-फितर’ एवं जयंती को संपन्न कराने हेतु बैठक
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा एवं डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को ‘ईद-उल-फितर’ एवं परशुराम जयंती पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न धर्म गुरूओं के साथ संगम सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने कहा कि साफ-सफाई, पानी, विद्युत सहित सभी मूलभूत सुविधाएं पहले से सुनिश्चित कर ली जाएं। डीएम ने विद्युत विभाग के सभी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि विद्युत से सम्बंधित कोई समस्या नहीं आनी चाहिए तथा नगर निगम को खराब स्ट्रीट लाइटों को सही कराएं जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सभी एसडीएम एवं थानाध्यक्ष को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई भी सुअर बाड़ा न खुले, इससे सम्बंधित नोटिस पहले ही उपलब्ध करा दिया जाएं। उन्होंने जल निगम को निर्देशित किया है कि पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में चिकित्सकों एवं एम्बुलेंस, दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। डीएम ने नमाजियों को अपने-अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही नमाज अदा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, शांतिपूर्वक पर्व को मनाएं।
पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा ने कहा, कि जो भी सुझाव प्राप्त हुए है, उसके सम्बंध में सम्बंधित को निर्देशित कर दिया जायेगा। उन्होंने सभी से शांतिपूर्वक पर्व को मनाने एवं अफवाहों पर ध्यान न दिए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर डीसीपी नगर दीपक भूकर, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम नजूल सहित सभी धर्मों के धर्म गुरू उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.