अंसारी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया
संदीप मिश्र
लखनऊ। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने के लिए लाया गया है। बांदा जेल से राजधानी लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश करने के लिए लाए गए मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के मद्देनजर कचहरी में पुलिस के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सोमवार को बांदा कारागार में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को लखनऊ की सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी पर लाया गया है। मुख्तार अंसारी को मनी लांड्रिंग के मामले में अदालत के सम्मुख पेश किया गया है। अदालत ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को भी लाए जाने को लेकर कोर्ट ने आदेश जारी किया था, लेकिन अभी तक अब्बास अंसारी अदालत में पेश होने के लिए नहीं पहुंचे हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ वर्ष 2021 के मार्च महीने में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद वर्ष 2021 के नवंबर महीने में बांदा जेल में जाकर प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने मुख्तार अंसारी से पूछताछ भी की थी और बयान भी दर्ज किए गए थे। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्तार अंसारी के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर चुकी है। अब इस मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ आरोप तय किए जाने हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.