पीएम की जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दिए आजाद
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के रास्ते अपनी राजनीति शुरू करने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अब अपनी अलग पार्टी बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दिए हैं। कांग्रेस में रहते समय तरह-तरह की बुराइयां खोजने वाले गुलाम नबी आजाद को अब पीएम के भीतर बेपनाह अच्छाइयां दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया है, उनका बर्ताव एक राजनेता जैसा है।
मंगलवार को आधी सदी से भी ज्यादा समय तक कांग्रेस नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए अपने मुंह से झरझर फूलों की बारिश की है। गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यवहार एक महान राजनेता जैसा है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्रेडिट देना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ जो भी किया है, लेकिन वह सद्भाव पूर्ण रहे हैं।
विपक्ष के नेता के तौर पर सीएए, हिजाब विवाद और धारा 370 जैसे मसलों पर मैंने उन्हें खूब घेरा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राजनेता जैसा ही हमेशा बर्ताव किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.