मेहरीन मुखिया की जनता से भावुक अपील
दीपक राणा
गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव समर में सभी प्रत्याशी कमर कसकर प्रतिद्वंदी के विरुद्ध वाणी शस्त्र का जमकर उपयोग कर रहे हैं। कुछ सुलझे हुए राजनेता रणनीति के तहत भी कार्य कर रहे हैं। ऐसी एक रणनीति लोनी नगर पालिका प्रत्याशी मेहरीन असद अली मुखिया ने भी अपनाई है। गौरतलब हो दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित अशोक विहार कॉलोनी में बहुजन समाज पार्टी का मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बसपा जिला अध्यक्ष प्रदीप जाटव सदस्य पूर्व विधानसभा परिषद उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर एक समीक्षा सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी 55 वार्डों के बसपा सभासद प्रत्याशियों ने शिरकत की।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदीप जाटव ने कहा कि आज प्रदेश में नफरत की राजनीति ने अपने पैर पसार लिए हैं। जिसके कारण समाज में तनाव का माहौल बना हुआ है। हमारी गंगा-जमुना तहजीब को दरकिनार कर मानसिकता में नफरत का जहर घोल दिया गया है। जबकि बहुजन समाज पार्टी अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े वर्ग के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करती रही है। बल्कि यह एक राजनीतिक पार्टी के साथ एक मिशन है। जिसके तहत समाज में दबे, कुचले और पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने की मुहिम है। लोनी की जनता से भेदभाव और जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास को ध्यान में रखकर बसपा से वोट करने की अपील की।
वही, बसपा प्रत्याशी मेहरीन अली के पति असद अली मुखिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा यह चुनाव स्थानीय चुनाव है। इस चुनाव में भेदभाव और जातिवाद को महत्व नहीं देना चाहिए। जो प्रत्याशी नगर का विकास कर सकें, उसी को मतदान करें। जो आपके विकास कार्य को करने में सक्षम हो उस प्रत्याशी का चुनाव करें।
कार्यालय पर उपस्थित बसपा प्रत्याशी मेहरीन असद अली मुखिया ने अपने संबोधन में भावुक अपील करते हुए कहा कि आज नाजुक दौर में मेरे अपने सगे-संबंधी मेरा साथ छोड़कर विपक्ष के खेमे में पहुंच गए हैं। लेकिन मेरे ससुर चौधरी औलाद अली मुखिया का नगर की जनता और नगर के विकास के लिए विशेष बलिदान रहा है। उस बलिदान को ध्यान में रखते हुए, खासकर मुस्लिम समाज से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि राजनीति से अलग हटकर, इस लड़ाई में हमारा साथ दें। बसपा को वोट करें।
यह चुनाव अब प्रतिष्ठा का चुनाव बन चुका है। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.