शनिवार, 8 अप्रैल 2023

कार्रवाई, सूखे पत्ते की तरह कांपने लगते हैं लोग

कार्रवाई, सूखे पत्ते की तरह कांपने लगते हैं लोग

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून के राज की तारीफ करते हुए शनिवार को अपने भाषण में कहा कि जिन लोगों को पहले कानून-व्यवस्था की बिलकुल परवाह नहीं थी, अब वह उसी कानूनी कार्रवाई के दौरान सूखे पत्ते की तरह कांपने लगते हैं। औद्योगिक गलियारे में नरकटहा में पेप्सिको बाटलिंग प्लांट के शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “जो लोग पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को केवल धता बताते थे, आज आप लोग देख रहे होंगे कि उन्हें अपनी जान के ही लाले पड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, जब अदालत उन्हें सजा सुनाती है तो उनका चेहरा काफ़ी फक्क पड़ जाता है। पहले जनता देखती थी कि कैसे माफिया उन्हें तबाह करते थे, उद्योगपतियों को धमकी भेजते थे, व्यापारियों का अपहरण कर लिया करते थे। आज उनकी सब की सिट्टी-पिट्टी बिलकुल गुम है, सब को अपनी जान के लाले पड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कानून का राज कायम रहेगा और सरकार इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

सीएम ने आगे कहा कि यूपी के कानून व्यवस्था को धत्ता बताने वालें, की आज पैंट गिली हो रही है। प्रदेश में कानून का राज स्थापित है। सरकार अपनी पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उद्योग लगाने वालों की पूंजी पूरा तरह से आज सुरक्षित है। उद्यमियों को आज इंसेटिव भी ऑनलाइन दे रहे हैं। एक भी फाइल एक मिनट कहीं भी नहीं रूकने वाली है। आप निवेश करें, सरकार आपकों सभी प्रकार की सुविधा- सुरक्षा मुहैया कराएगी। अपनी जवाबदेही को लेकर तत्पर है। 35 लाख करोड़ का निवेश सरकार के प्रति भरोसे का ही परिचायक है। सीएम ने कहा कि इस बाटलिंग प्लांट से मधुर पेय तो मिलेगा ही, किसानों की आय में भी काफ़ी बढ़ोत्तरी होगी। किसान एक्सपोर्ट और उत्पादन से जुड़ेगा तो उसकी आय भी बढ़ेगी। आम, अमरूद, लीची का इस क्षेत्र में भी उत्पादन होगा। उसका प्रयोग यहीं होगा। तीन लाख लीटर दूध की खपत इस प्लांट में होगी। किसान और पशुपालकों की आमदनी भी बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि यह लिंक एक्सप्रेस के मुहाने पर प्लांट लगा है। लखनऊ साढ़े तीन घंटे और वाराणसी की दूरी सिर्फ दो घंटे की ही होगी। बेहतर कनेक्टिविटी यहां से मिलेगी । वाराणसी से वाटर वे से भी यह कनेक्ट होगा। गोरखपुर में बना उत्पाद चंद घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच जाएगा।

आगे सीएम योगी ने कहा कि यूपी में चारों प्लांट लग जाएंगे तो 6000 युवा रोजगार से सीधे सीधे जुड़ेंगे। हजारों किसानों की आय भी बढ़ेगी। अब उत्तर प्रदेश बदल चुका है।उन्होने कहा छह वर्ष पहले यहां दंगे और अराज थी। वहां अब कानून का राज है। देश के दूसरे हिस्सों में रामनवमी पर काफ़ी दंगे हो रहे थे, वहीं अयोध्या में 35 लाख लोग जुटे। और वहां एक तिनका नहीं हिला। अब दंगे और बम नहीं बरसते, यूपी में राम भक्तों पर फूलों की वर्षा होती है। और रामनवमी पर यह सभी ने देखा । हनुमान जयंती पर लगभग 500 शोभा यात्रा काफ़ी शान्तिपूर्वक निकली। हमारे प्रदेश की 25 करोड़ जनता दंगे पर नहीं केवल विकास पर विश्वास करती है।सीएम ने आगे कहा कि गोरखपुर में अभी चार यूनिवर्सिटी है। सैकड़ों कॉलेज है। ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ तकनीकी संस्थाओं के साथ चलाएं। आपको काफ़ी स्किल वाले युवा मिलेंगे। योगी ने कहा कि गोरखपुर खाद कारखाना एक वर्ष पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने ही शुरू किया। स्किल मैन पावर का यह नतीजा है कि प्लांट 110 फीसदी क्षमता से ही आगे बढ़ रहा है। योगी ने कहा कि गीडा में और भी ढेर सारे उद्योग आ रहे हैं। यहां 1000 एकड़ में कई उद्योग लगेंगे। गेल के सहयोग से प्लास्टिक पार्क भी स्थापित हो रहा है। सीएम ने कहा कि पूर्वांचल, गंगा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से विकास के साथ किसानों की आय भी बढ़ेगी। 2017 में सिर्फ दो एयरपोर्ट क्रियाशील थे, आज 9 क्रियाशील हैं। 12 लेख एयरपोर्ट जल्द क्रियाशील हो जाएंगे।

औद्योगिक विकास मंत्री ने नंद गोपाल नंदी ने भी कहा कि सीएम योगी के इरादे और वादे के बिलकुल पक्के हैं। सपा-बसपा औद्योगिक विकास के लिए नहीं माफिया के सरंक्षण के लिए ही परेशान रहते थे। इंसे से मुक्त कराने में सीएम योगी के योगदान को कभी नहीं भूला जा सकता है। उन्होंने मानवीय मूल्यों और सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता ही दी है। 2017 से 2022 में उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश बना है। अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने को यह अग्रसर है। फोरलेन सिक्सलेन के साथ अब कई एयरपोर्ट भी संचालित हो रहे हैं। मंत्री ने कहा हमारी कथनी और करनी में कोई भी फर्क नहीं है।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू अब धरातल पर अब उतर रहे हैं। विरोधियों को इससे चिंता हो रही है। नये भारत के नये उत्तर प्रदेश में सिर्फ एमओयू नहीं होता, जमीन पर काम भी आपकों दिखता है। सांसद रवि किशन ने कहा कि औद्योगिक क्रान्ति को देखकर विरोधी काफ़ी परेशान हैं। तीन लाख लीटर दूध यहां प्लांट में प्रयोग होगा। छुट्टा घूम रहे गो वंश को पकड़कर पालिये और उनसे दूध का उत्पादन करें। गांव और कस्बे के लोग दूध की उपलब्धता के लिए अब तैयार रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...