गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

कुत्ते की हत्या करने वाले आरोपी को 1 साल की सजा 

कुत्ते की हत्या करने वाले आरोपी को 1 साल की सजा 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल/भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में कुत्ते की हत्या करने वाले आरोपी को एक साल की सजा हुई है। कोर्ट ने माखन सिंह नामक आरोपी को यह सजा सुनाई है। अदालत ने एक हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। आरोपी ने चार साल पहले वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल, यह घटना चार साल पहले भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र के राउपुरा गांव की है। डॉग के भौंकने पर आरोपी माखन सिंह ने बल्लम मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

इसके बाद कुत्ते के मालिक ने थाना पहुंचकर आरोपी माखन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मामले की विवेचना करने के बाद चालान मेहगांव कोर्ट में पेश किया। आज इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आरोपी माखन सिंह को दोषी करार दिया और एक साल जेल की सजा सुनाई।

न्यायाधीश ने आरोपी माखन पर एक हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है। डीपीओ अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ने चार साल पहले वारदात को अंजाम दिया था। आज कोर्ट ने जुर्म सिद्ध होने पर आरोपी को एक साल की सजा सुनाई है। साथ ही जुर्माना भी लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...