कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, महत्वपूर्ण निर्देश दिए
कश्यप पांडेय
महराजगंज। मा. मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के संदर्भ में मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी ने जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय ने हेलीपैड, पार्किंग स्थल, वीआईपी दीर्घा, सामान्य दीर्घा, मुख्य मंच सहित विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया।
मा. मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा की। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों को प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक मूवमेंट के संदर्भ में प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन के लिए भी ताकीद किया। जिलाधिकारी महोदय ने सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग के कार्यों को देखा। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग पर एंट्री-एग्जिट को इस प्रकार रखें कि निकलते समय अफरा-तफरी की स्थिति न पैदा हो।
उन्होंने हेलीपैड के मार्ग में आने वाले पेड़ों की छंटाई के लिए भी कहा।पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के संदर्भ में निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां आज ही पूर्ण कर लें, ताकि कहीं किसी प्रकार के चूक की गुंजाइश न रहे। इस अवसर पर विधायक पनियरा श्री ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर श्री जय मंगल कन्नौजिया, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश मिश्रा व श्री महेंद्र प्रताप उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.