हैरतअंगेज: गंदी चीजें बेचकर पैसे कमाती है 'महिला'
डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत
वाशिंगटन डीसी। हम सभी कान का मैल निकालकर और नाखून काटकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि कोई कान का मैल और नाखून बेचकर मालामाल भी हो सकता है ? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जीं हां, कुछ लोग इस गंदगी से पैसे कमा रहे हैं।
दरअसल, एक महिला ऐसी है, जो कान का मैल और पैरों के नाखून बेचकर मालामाल हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला का नाम रेबेका ब्लू बताया जा रहा है, जो कि अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना की रहने वाली हैं। जो अपने पैर की उंगलियों के नाखून, कान का मैले और दूसरी तमाम गंदी चीजें बेचकर पैसे कमा रही हैं। वहीं इसके साथ ही वह टिकटॉक पर वह अन्य महिलाओं को भी यह टिप्स दे रही है। टिकटॉक पर उन्होंने यह वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग हैरत में हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन्फ्लुएंसर रेबेका ब्लू इन वजहों से इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी मानें तो कुछ भी बेकार नहीं है, सब कुछ मूल्यवान है। बस आपको उसकी कीमत लगानी आनी चाहिए। वह अपनी स्किन की सफाई से निकली गंदगी, पैरों के नाखूनों की कतरन, वैक्यूम धूल, कानों की वैक्स आदि बेच रही है, जिससे वह हर महीने 2 हजार डॉलर यानी की तकरीबन 1.63 लाख रुपये कमाने का दावा कर रही हैं।
बता दें कि रेबेका के टिकटॉक पर 351,100 फॉलोअर्स हैं, जिन्हें वह कई तरह की टिप्स देती रहती हैं। वहीं फॉलोअर्स भी उनके द्वारा बताई गई टिप्स को फॉलो करते रहते हैं। हाल ही के एक वीडियो में रेबेका ब्लू ने इस बात का खुलासा किया है कि, उन्होंने अपने पैर के नाखूनों की कतरनों का एक सेट 300 डॉलर में बेचा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.