गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

कांग्रेस की उम्मीदवार चौधरी का नामांकन-पत्र दाखिल

कांग्रेस की उम्मीदवार चौधरी का नामांकन-पत्र दाखिल

अमित शर्मा 

चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब में दस मई को होने वाले जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस की उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी ने नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस दौरान पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मुख्यमंत्रियों राजिंदर कौर भट्टल और चरणजीत सिंह चन्नी, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, उनके पूर्ववर्ती नवजोत सिंह सिद्धू और चुनाव प्रचार अध्यक्ष राणा गुरजीत सिंह ने अपने मतभेदों को दरकिनार करते हुए एकजुट प्रदर्शन किया और पार्टी उम्मीदवार करमजीत के नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से श्रीमती चौधरी के पति एवं कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद यह सीट रिक्त पड़ी थी, जहां उपचुनाव की आवश्यकता थी। नामांकन प्रक्रिया के लिए पंजाब कांग्रेस के नेताओं को जालंधर में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय पहुंचने के लिए आज एक विशेष बस की व्यवस्था की गई थी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वड़िंग ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। हम विपक्षी दलों को बताना चाहते हैं कि कांग्रेस के नेता एकजुट हैं। वरिष्ठ नेतृत्व चुनाव तक जालंधर में डेरा डालेगा और व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...