रविवार, 9 अप्रैल 2023

डिप्टी चेयरमैन पद के लिए चुनाव, तारीख का ऐलान 

डिप्टी चेयरमैन पद के लिए चुनाव, तारीख का ऐलान 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। नगर नियम के डिप्टी चेयरमैन पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद सियासी हलकों का पारा ऊपर चढ़ गया है और जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर दी गई है। रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता सौरव भारद्वाज की ओर से दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर के लिए होने वाले चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के नेता ने बताया है कि दिल्ली की मेयर शैली ओबराय ने डिप्टी मेयर पद के चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है।

डिप्टी मेयर पद के चुनाव की तिथि घोषित होते ही दिल्ली की राजनीति में भारी गर्माहट आ गई है और डिप्टी मेयर के पद को कब जाने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली नगर निगम की सत्ता से बेदखल हुई भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के चेयरमैन के पद के चुनाव को लेकर काफी हंगामा किया था। कई बार मेयर पद का चुनाव टलने का मामला अदालत की ड्योढ़ी तक पहुंच गया था, जैसे तैसे मेयर का तो चुनाव हो चुका है। लेकिन डिप्टी मेयर का इलेक्शन अभी लटका हुआ पड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...