शनिवार, 22 अप्रैल 2023

पीएम की खुफिया रिपोर्ट लीक होना 'गंभीर' चूक

पीएम की खुफिया रिपोर्ट लीक होना 'गंभीर' चूक

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/कोल्लम। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शनिवार को यहां कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केरल यात्रा पर खुफिया रिपोर्ट लीक होना एक गंभीर सुरक्षा चूक है। मुरलीधरण ने कहा कि मीडिया में अतिरिक्त पुलिस महानिदेश (एडीजीपी) की गुप्त रिपोर्ट का लीक होना एक गंभीर विफलता है। उन्होंने ये बातें विभिन्न राष्ट्र विरोधी संगठनों से प्रधानमंत्री को सुरक्षा खतरे का उल्लेख करने वाली रिपोर्ट के लीक होने पर पत्रकारों को जवाब देते हुए कहीं। घटना की विस्तृत जांच की मांग करते हुए उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन से इस मामले में बयान देने और खुफिया विफलता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा, यह शर्मनाक है कि पुलिस प्रशासन में ऐसे लोग हैं, जो देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को भी गुप्त नहीं रख सकते। रिपोर्ट, जिसे अति गुप्त रखा जाना चाहिए, व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित की जा रही है। इससे पता चलता है कि गृह विभाग पतन की स्थिति में है। हाल ही में कोझिकोड ट्रेन में लगी आग की घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस प्रधानमंत्री की राज्य की यात्रा के संबंध में इस तरह की सुरक्षा चूकों पर विचार करने में पूरी तरह विफल रही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...