जल निकासी की समस्या है हमारा 'चुनावी मुद्दा'
दीपक राणा
लोनी। नगर पालिका परिषद लोनी में कमजोर भाजपा प्रत्याशी के कारण बसपा का मुकाबला सीधे राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी से होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी मेहरीन असद अली मुखिया ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान जारी कर दिया है। आप बता दें कि पिछली तीन पंचवर्षीय योजनाओं में नगर पालिका परिषद लोनी की जल निकासी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। जिस पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। लेकिन मेरी प्राथमिकता नगर पालिका परिषद लोनी की जल निकासी ही है। जब तक जल निकासी नहीं होगी। एक पड़ोसी दूसरे पड़ोसी का दुश्मन बना रहेगा।
रही विपक्ष की बात, ज्यादातर क्षेत्र की जनता भाजपा प्रत्याशी की वास्तविक स्थिति से अनजान है। जबकि वास्तविकता यह है कि भाजपा प्रत्याशी निकाय चुनाव में भाजपा की कैडर वोट भी हासिल नहीं कर पाएगी। हालांकि, बुद्धिजीवी और जागरूक नागरिक इस बात से पूरी तरह वाकिफ है। इसी कारण चौधरी औलाद अली की पुत्र वधू मेहरीन अली ने चुनाव समर में खुद मोर्चा संभाल लिया है।
इसी कड़ी में उन्होंने टोली मोहल्ला, गोरी पट्टी, हाजी कॉलोनी, अशोक विहार, जमालपुरा, मुस्तफाबाद, इकराम नगर, डाबर तालाब व गिरी मार्केट आदि कॉलोनियों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान बसपा शासन के द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों से जनता को अवगत भी कराया। साथ में यह भी बताया बसपा शासन में कानून व्यवस्था कितनी दुरुस्त थी। मजदूर, किसान और गरीब आदमी कितना खुशहाल था ? अगर आप लोग यही सब कुछ चाहते हैं तो हमारा साथ दें। आपका साथ और सहयोग, दोनों की जरूरत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.