गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

सेना के वाहन में लगीं आग, 5 जवान शहीद

सेना के वाहन में लगीं आग, 5 जवान शहीद

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर से बड़े दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा हुआ है। एक हादसे में सेना के वाहन में आग लग गई, जिसमें 5 जवानों के शहीद होने की खबर है। हालांकि, यह हादसा किस वजह से हुआ है, यह अभी साफ़ नहीं है। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी तरह की आतंकी साजिश की बात सामने नहीं आई है। हादसे के समय इस वाहन में लगभग 8 जवान मौजूद थे, जिनमें से अभी तक 5 जवानों के शहीद होने की खबर है।

बताया जा रहा है कि वाहन में कुछ सामान था और किसी वजह से ट्रक में आग लग गई और यह बढ़ती गई। हादसे के समय वाहन में मौजूद जवान इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। इस हादसे के बाद सेना ने लोगों से इस हादसे से जुड़े फोटो और वीडियो न शेयर करने की अपील की है। हादसे के बाद घटनास्थल पर उच्च अधिकारी मौजूद हैं और जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...