25 अप्रैल को खुलेंगे 'केदारनाथ' के कपाट
पंकज कपूर
देहरादून। केदारनाथ जाना हर शिव भक्त का सपना होता है। भोलेनाथ के भक्तगण बेसब्री से बाबा केदार के कपाट का खुलने का इंतजार करते हैं, जानकारी के लिए बता दें केदारनाथ धाम भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, 12 ज्योतिर्लिंगों में इस ज्योतिर्लिंग का विशेष महत्व है। ऐसे में हर भक्त की ख्वाहिश रहती है, कि वो अपने जीवन में कम से कम एक बार बाबा केदार के दरबार में अपना माथा टेक आए। इस मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं महादेव पूरी करते हैं।
जानकारी के ले बता दें केदारनाथ धाम जाने के लिए अब भक्तों को ज्यादा इतंजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं। आपको बता दें कि इस साल बाबा केदार के कपाट 25 अप्रैल 2023 को खुलेंगे। जानकारी के मुताबिक, इसी दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट से भक्तगण बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे। श्रद्धालु 25 अप्रैल से लेकर अगले 6 महीने तक केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकते हैं।
केदारनाथ मंदिर से जुड़ी कई परंपराएं हैं जो कि मंदिर के कपाट को खोलने से पहले निभाई जाती हैं, उन्हीं में से बाबा भैरवनाथ की पूजा भी एक परंपरा है। जो कि इस वर्ष 20 अप्रैल 2023 को की जाएगी। इसके बाद 21 अप्रैल को केदारनाथ की पंचमुखी डोली को ऊखीमठ से केदारनाथ धाम ले जाया जाएगा, और फिर पैदल डोली यात्रा 24 अप्रैल को केदार धाम पहुंचेगी। इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ अगले दिन केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.