वार्ड नंबर 24 को आदर्श वार्ड बनाना मकसद: इकबाल
दीपक राना
गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आगामी 11 मई को होना तय है। निकायों में पार्षद और सभासद प्रत्याशी कमर कस कर मैदान में उतर गए हैं। लोनी नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 24 से राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी इकबाल अंसारी ने वार्ड को आदर्शवाद बनाने का संकल्प लिया है।
यूनिवर्सल एक्सप्रेस की टीम को दिए साक्षात्कार में निवर्तमान सभासद एवं राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी इकबाल अंसारी ने बताया कि पिछले 5 सालों में वार्ड के अंदर नाली खड़ंजा निर्माण कार्यों में 8 से ₹100000000 की लागत से विकास कार्य कराए गए। वार्ड में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए 4000 से अधिक पेयजल कनेक्शन बिल्कुल मुक्त कराए गए हैं। पेयजल की सुविधा प्रदान किए बिना लगाए गए जलकर की समस्या का निस्तारण कराया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में घनी आबादी के बीच एक दसवीं तक कक्षा के विद्यालय की कमी महसूस की जा रही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए माध्यमिक विद्यालय को दसवीं तक कराया गया। सैकड़ों खंबे लगाकर उन पर केबल वायर लगवा कर लोगों को तारों के जाल से मुक्त करने का प्रयास किया गया। वार्ड की जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए सैकड़ों स्ट्रीट लाइट लगाई गई। वार्ड में लगभग 80 फ़ीसदी लोगों के राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं।
महामारी के दौरान राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली लाभांश राशि से वार्ड की जनता को जोड़कर राहत प्रदान करने का कार्य किया गया। सबसे खास बात यह है कि वार्ड में कोई सरकारी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं थी। वार्ड की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक डिस्पेंसरी उपलब्ध कराई गई है। वार्ड की जनता को एक सामुदायिक भवन की आवश्यकता है। वार्ड में एक बड़ा तबका मजदूर गरीब लोग हैं। जो शादी के अवसर पर महंगे संसाधनों के अभाव में सड़कों पर कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। जिससे बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिसके समाधान के लिए वार्ड में एक सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव नगरपालिका को भेज दिया गया है। वार्ड की जनता ने इस बार मौका दिया तो जो भी मेरे द्वारा किए गए कार्य अधूरे हैं। उनको पूरा कराया जाएगा और वार्ड के विकास के लिए संकल्पबध वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.