स्टार्टअप्स गुजरात पोर्टल लॉन्च, पहल: सरकार
इकबाल अंसारी
गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने युवा उद्यमियों-स्टार्टअप्स को सपोर्ट देकर ईज़ ऑफ़ लिविंग बढ़ाने की दिशा में अद्यतन स्टार्टअप्स गुजरात पोर्टल लॉन्च कर एक और पहल की है। पटेल के मार्गदर्शन में राज्य में स्टार्टअप्स इको-सिस्टम को अधिक गतिशील बना कर सुदृढ़ आयोजन शुरू किया गया है।तदानुसार, राज्य के युवा उद्यमियों-स्टार्टअप्स के नवीनतम् अनुसंधानों तथा आधुनिक प्रौद्योगिकी को गति देकर विभिन्न हितधारकों को एक साथ एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर लाने के लिए स्टार्टअप्स गुजरात पोर्टल का अपडेटेड वर्ज़न कार्यरत किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत की उपस्थिति में सोमवार को लॉन्च किया गया यह पोर्टल बहुभाषी है, अर्थात इस पोर्टल में विभिन्न भाषाओं में पोर्टल सामग्री एक्सेस की जा सकेगी।
इतना ही नहीं, इस पोर्टल पर ऐसी सुविधा दी गई है कि स्टार्टअप्स अपने ब्रोशर, उपलब्धियाँ, सेवाएँ तथा उत्पाद विवरण इस पोर्टल पर प्रदर्शित कर सकेंगे। इसके परिणामस्वरूप निजी क्रेता (ख़रीदार), निवेशक आदि सीधे स्टार्टअप्स से सम्पर्क कर सकेंगे। इस पोर्टल के स्टार्टअप्स इण्डिया पोर्टल के साथ एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (एपीआई) कनेक्शन के कारण डिपार्टमेंट फ़ॉर प्रमोशन ऑफ़ इण्डस्ट्री एण्ड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी) से मान्यता प्राप्त किसी भी स्टार्टअप्स पोर्टल पर अलग से पंजीकरण कराए बिना सीधे पोर्टल में लॉग-इन हो सकता है और इसकी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।
स्टार्टअप्स के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में एक इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकार (आईपीआर) प्रशिक्षण/मार्गदर्शन में सुलभता बढ़ाने के लिए गुजरात के सभी 33 ज़िलों में फैले 100 से अधिक पेटेंट सूचना केन्द्रों की सूची भी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है, जहाँ से स्टार्टअप्स संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, यह पोर्टल स्टार्टअप्स को इनक्यूबेटर्स की विभिन्न राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय भागीदारी, राज्य सरकार के अन्य विभागों द्वारा स्टार्टअप को समर्थन का अपडेट भी देगा। इस पोर्टल में उद्योगपति, शिक्षाविद्, सफल संस्थापक, इनक्यूबेशन मैनेजर आदि 325 से अधिक मार्गदर्शक हैं।
स्टार्टअप्स तकनीकी और गैरतकनीकी मार्गदर्शन के लिए इन मार्गदर्शकों तक पहुँच सकते हैं। यह पोर्टल एंजल निवेशकों, वेंचर फ़ण्ड्स, सी फ़ण्ड आदि के लिए स्टार्टअप्स तक पहुँचने में एक सक्षम प्लेटफ़ॉर्म के रूप में कार्यरत रहेगा। अपडेटेड स्टार्टअप्स पोर्टल लॉन्चिंग के अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज जोशी, उद्योग आयुक्त राहुल गुप्ता, इण्डस्ट्रियल एक्सटेंशन ब्यूरो (इण्डेक्स्ट-बी) की प्रबंध निदेशक ममता हीरपरा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.