सांसद की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न
खनन से प्रभावित जनपद के 24 ग्रामों में सामुदायिक भवन का निर्माण कराने के निर्देश
सासंद के प्रयासों से अथसराय रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट बनाने का कार्य किया गया प्रारंभ
कौशाम्बी। सांसद विनोद सोनकर की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। सांसद द्वारा गत दिशा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा के दौरान रेलवे विभाग से उपस्थित अधिकारी ने बताया कि सासंद के प्रयासों से जनपद के अथसराय रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट बनाने के लिए स्वीकृति मिल गई है तथा रैक प्वाइंट बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। रैक प्वाइंट बन जाने से जनपदवासियां को खाद सहित आदि सुविधायें शीघ्रता से प्राप्त हों सकेंगी। उन्होंने रेलवे विभाग के अधिकारी को जनपद के सिराथू, भरवारी एवं मनौरी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में सम्मिलित कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला खनन अधिकारी से कहा कि खनन से प्रभावित जनपद के 24 ग्रामों में जहां-जहां पर सामुदायिक भवन नहीं हैं, उन सभी ग्रामों में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए उप जिलाधिकारियों के माध्यम से भूमि चिन्हित कराकर कार्यवाही शीघ्र प्रारम्भ कर दिया जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा के दौरान बीमा प्रतिनिधि को होर्डिग आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि पात्र होते हुए भी पूर्व में जिन लोगों को आवास की सुविधा नहीं उपलब्ध करायी गई, इसके लिए दोषी कर्मियों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएं।
सांसद ने डीसी मनरेगा को कार्ययोजना बनाकर मनरेगा श्रमिकों का शत-प्रतिशत श्रमिक पंजीयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, जिससे मनरेगा श्रमिक श्रम विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित हों सकें उन्होंने उपायुक्त स्वतः रोजगार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओ से जोड़कर लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बिना शिलान्यास करायें सड़कों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (पीएमजीएसवाई) से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियो को नगर निकायों में साफ-सफाई के साथ ही घर-घर से कूड़ा उठान की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने सभी ईओ को वर्षा के पूर्व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि नालियां की सफाई से निकलने वाले कूड़ा का 03 दिन के अन्दर उठान सुनिश्चित किया जाएं। उन्होने सभी ईओ को नगर निकायों में शामिल नये ग्रामां में भी हर घर नल से जल पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में जलमार्ग के अधिकारी ने बताया कि यमुना नदी पर का प्रयागराज से दिल्ली तक राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-110 के रूप में घोषित किया गया है। प्रयागराज किला घाट से सुजान देवता मन्दिर तक लगभग 20 किमी का डीपीआर तैयार कर पटना कार्यालय भेज दिया गया है, जिस पर सांसद ने जनपद के कोशम खिराज तक सर्वे कराकर आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश देते हुए बताया कि वर्ष-2014 से पहले पूरे भारत में केवल 03 राष्ट्रीय जलमार्ग थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 111 जलमार्गों को चिन्हित कर राष्ट्रीयकृत किया है, जिससे रेलवे व सड़क परिवहन का बोझ कम होगा तथा सस्ते दर पर परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध होंगी। बैठक में जिला खनन अधिकारी ने बताया कि जनपद के खनन से प्रभावित 24 ग्रामों में विभिन्न विकास कार्य कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है, जिस पर सासंद ने कहा कि कार्यदायी संस्था से इस्टीमेट प्राप्त कर धनराशि हस्तान्तरित कर विकास कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जाएं। बैठक में बताया गाय कि विकास खण्ड स्तर पर एडीओ (पं0) द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों से नेट कनेक्टिविटी की स्थिति की रिपोर्ट प्राप्त की गई, जिसमें 338 पंचायत भवनों में नेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है, जिस पर सांसद ने दूर संचार विभाग के अधिकारी को शीघ्र शेष 338 पंचायत भवनों में नेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल व जितेन्द्र सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुष्पेन्द्र कुमार एवं परियोजना निदेशक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
गणेश साहू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.