गुरुवार, 2 मार्च 2023

फाउंडेशन के तत्वाधान में फ्री कैंप का आयोजन 

फाउंडेशन के तत्वाधान में फ्री कैंप का आयोजन 


डॉक्टर की देख-रेख में कैंप लगाकर की फ्री में सैकड़ों गरीब लोगों की सेवा:- वंदना गुप्ता

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में बड़ौत वार्ड 2 में पूर्व सभासद प्रवीन जहां मन्ववर के निवास पर यामीन व इंशाक मेमोरियल अस्पताल की ओर से फ्री कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव तोमर ने किया, जिसमें वन्दना गुप्ता ने कहा कि निर्धनों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और गरीब लोगों का उपचार करना, जिनके पास पैसा नहीं, उनकी सेवा भी हमारा कर्तव्य बनता है। डॉक्टर अभिनव तोमर और डॉक्टर इंशाक मेमोरियल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अलसबात (सोनु) ने कहा कि सबसे पहले हमारा मकसद जरूरतमंदों की सेवा का है। इस तरह के कैंप से हम भली प्रकार जरूरतमंदों की मदद कर सकते है।

इस अवसर पर सैकड़ों मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। इस अवसर पर डॉ. अभिनव तोमर, डॉक्टर अलसबात, डॉक्टर सबीना, (लखनऊ )डॉक्टर भीम सिंह खोखर, डॉक्टर महिनुदिन, डॉ बदन मन्ववर, डॉक्टर संजीव भारद्वाज ने रोगियों का प्रशिक्षण किया। दवाईयों का भी फ्री वितरण हारून अली मन्ववर की ओर से किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हारुण अली मन्ववर, उमर शेख़ जफर ,डॉ मनीष शर्मा, विकास गुप्ता, यामीन इदृशी आदि ने कैंप में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...